Bihar : राज्यपाल ने सैनिक कल्याण निदेशालय के राज्य प्रबंधन समिति की बैठक में लिया भाग

Edited By:  |
Governor participated in the meeting of the State Management Committee of Directorate of Sainik Welfare Governor participated in the meeting of the State Management Committee of Directorate of Sainik Welfare

PATNA : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण निदेशालय के राज्य प्रबंधन समिति की 22वीं बैठक राजभवन में संपन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों तथा शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की सहायता के लिए राज्य सरकार सचेष्ट है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सैन्य अधिकारियों के सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उनपर आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।

बैठक में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू, मध्य भारत एरिया, जबलपुर (मप्र) के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक एवं सेना के वरीय अधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)