यात्रीगण कृपया ध्यान दे. : मालगाड़ी डिरेल होने के बाद कई ट्रेने रद्द..कई का मार्ग बदला गया..हेल्पलाइन नंबर जारी.

Edited By:  |
goods train derail..many trains canceld. goods train derail..many trains canceld.

सासाराम-गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कुम्हउ स्टेशन पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है.इससे इस रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया है.रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मरम्मती कार्य में लगे हुए हैं,पर परिचालन शुरू होने में अभी समय लग सकता है..इस बीच हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है.वहीं यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए हेल्प लाईन जारी किया गया है. पंडित दिन दयाल उपाध्याय और गया में आपातकालीन सहायता नम्बर जारी किया गया है जो इस प्रकार है-

DDU- 917388898100

05412272260

GAYA- 917070096337

917070096327

वहीं रद्द की गई ट्रेनें की लिस्ट इस प्रकार हैं :-

1. गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस ।

2. गया से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03691 गया-डेहरी ऑन सोन स्पेशल।

3. डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03692 डेहरी ऑन सोन-गया स्पेशल।

4. डेहरी ऑन सोन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03693 डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल।

5,.पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल।

वहीं कई ट्रेनों परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.इसमें मुख्य ट्रेनें इस प्रकार हैं.

1. दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते ।(संशोधित)

2. दिनांक 20.09.2022 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार-वाराणसी के रास्ते ।(संशोधित)

3. दिनांक 20.09.2022 को सियालदह से प्रस्थान कर चुकी 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा लिंक केबिन-गढ़वा-चोपन-चुनार के रास्ते । (संशोधित)

4. दिनांक 20.09.2022 को आनंद विहार से प्रस्थान कर चुकी 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते ।(संशोधित)

5. दिनांक 20.09.22 को पुरी से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गया-गढ़वा लिंक केबिन-चोपन-चुनार के रास्ते ।

6. दिनांक 21.09.22 को हावड़ा से प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

7. दिनांक 21.09.22 को बनारस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वारणसी-जिवनाथपुर-चुनार- चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते ।

आंशिक सामपन की गयी ट्रेनें -

1. दिनांक 21.09.22 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन काशी स्टेशन पर किया गया  ।

2. दिनांक 21.09.22 को बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह स्टेशन पर किया गया  ।

3. दिनांक 21.09.22 को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर का आंशिक समापन कोडरमा स्टेशन पर किया गया ।

बताते चलें कि वहीं इस हादसे में रेलवे का चाभी मैन बाल –बाल बच गया क्योंकि जब मालगाड़ी पलटी उस दौरान चाभी मैन धानपाल मीणा डाउन लाइन पर काम कर रहा था.ट्रेन को पटरी से उतरते देख वह जान बचाकर भागा, लेकिन भागते-भागते वह चोटिल हो गया। घायल चाभी मैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Copy