GOOD NEWS : BPSC TRE-3 के लिए आवेदन शुरू,जानें कब होगी परीक्षा..
PATNA:-बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों को लगातार मौका मिल रहा है.दो चरणों में दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है वहीं तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रकिया शुरू हो गई है.इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.
बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी.इस घोषणा के अऩुसार 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना है.वहीं 7 से 17 मार्च के बीच परीक्षा आय़ोजित की जायेगी और परीक्षा के एक सप्ताह में हीं रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा,यानी सबकुछ ठीक रहा है तो 25 मार्च के होली से पहले ही हजारों शिक्षक अभ्यर्थियों को रिजल्ट के रूप में खुशखबरी मिल सकती है.
बताते चलें कि दो चरणों की भर्ती प्रकिया में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मिला है.पहले चरण में नियुक्त शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलो में पठन-पाठन कर रहे हैं.वहीं दूसरे चरण के शिक्षकों अभ्यर्थियों को भी स्कूल का आवंटन हो चुका है और ये सभी अपने अपने स्कूलों में योगदान दे रहे हैं.इस बीच शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है और आज से बीपीएससी की वेबसाइट पर तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है.