छात्रों का हिंसक प्रदर्शन : गया में प्रदर्शनकारी छात्रों ने पथराव के साथ ही ट्रेन की बोगी में आग लगाई
Edited By:
|
Updated :26 Jan, 2022, 01:37 PM(IST)
Reported By:
Gaya:-रेल मंत्रालय के जांच के आदेश के बाद भी छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।इस कड़ी में गया में छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ है।छात्रों ने कई ट्रेन में पथराव किया है और आग लगी दी है।इसके बाद मौके पर हड़कंप मचा गया है.
बताते चलें कि आज सुबह से ही गया में छात्रों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी.और धीरे धीरे प्रदर्शनकारी छात्र उग्र होने लगी और जब सुरक्षाबलों ने हटाने को कोशिश की तो और हिसंक होते हुए पथराव करना शुरू कर दिया और फिर स्टेशन के बाहर सिंगनल के पास खड़ी एक ट्रेन में आग लगा दिया