गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : रांची RPF ने संबलपुर-गोरखपुर ट्रेन से गांजा के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
ganja taskari ke khilaf karrawai ganja taskari ke khilaf karrawai

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां आरपीएफ ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत दो युवकों को पकड़ा है. दरअसल संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में दोनों गांजा लेकर जा रहा था. आरपीएफ ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान 14.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान आरपीएफ को एक व्यक्ति पर शक हुआ. आरपीएफ ने यूपी के रहनेवाले आरोपी मोहित पाराशर के बैग से चेकिंग के दौरान गांजा बरामद किया है. वहीं इस कार्रवाई में एक अन्य साथी विकास कुमार जो बिहार का रहने वाला है, उसे भी दूसरी बोगी से पकड़ा गया है और उसके पास से भी गांजे जब्त की गई है. बरामद किए गए गांजे के पैकेट का वजन14.4किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत7लाख22हजार रुपए बताई गई है. पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उसे गांजे को संबलपुर ,उड़ीसा से हटिया रांची लाया गया था और फिर ऊंची कीमत पर उत्तर प्रदेश में बेचा जाना था.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--