Bihar News : बेखौफ अपराधियों ने पूर्व माओवादी कमांडर को किया गोलियों से छलनी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
ARWAL : अरवल में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है। देर रात किंजर थाना क्षेत्र के कोचहासा गांव के पास घात लगाए अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे पूर्व माओवादी कमांडर सुनील चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है।
वर्तमान में वो भाकपा-माले जिला कमेटी के सदस्य था। बताया जा रहा है कि करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहा था, तभी तीन की संख्या में बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। इसके बाद जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद अपराधियों ने नजदीक से शरीर में 6 गोलियां मारी। उसे दो गोली हाथ पर, दो गोली सीने में और दो गोली सिर में लगी है।
आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना किंजर थाने को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोलियों से छलनी पूर्व माओवादी कमांडर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि घटना देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि द्वेष की भावना से अपराधियों ने गोली मारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक के बैकग्राउंड की भी जांच की जा रही है और अपराधियों की भी शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
(अरवल से बबलू सिन्हा की रिपोर्ट)