Bihar : एसबीआई कर्मचारियों के लिए पारिवारिक क्विज-विजार्ड 2024-25 का आयोजन

Edited By:  |
 Family Quiz Wizard organized for SBI employees  Family Quiz Wizard organized for SBI employees

PATNA :स्टाफ एंगेजमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने 02 नवंबर को SBILD पटना में एसबीआई फैमिली क्विज -विज़ाईस 2024-25 के क्वार्टर फाइनल राउंड का आयोजन किया।

प्रारंभिक राउंड 05 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आयोजित किया गया था, जिसमें 6 कर्मचारियों ने अपने परिवार के एक सदस्य के साथ मंडल स्तर पर फिजिकल क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। इस क्वार्टर फाइनल राउंड का संचालन क्विज मास्टर गौतम बोस ने मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के. वि. बंगारराजु, तीनों नेटवर्क के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रभास बोस, आर नटराजन और उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी सुमित रॉय की उपस्थिति में किया।

प्रतिभागियों ने क्विज में सक्रिय रूप से भाग लिया और सपना-प्रदीप कुमार धीडिया, प्रतिभा श्री शशांक शेखर और विकास कुमार-मास्टर हर्षित राज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कृत सपना और प्रदीप कुमार धीडिया ने बाद में आयोजित होने वाले सेमीफाइनल राउंड के लिए भी क्वालीफाई किया।

इस अवसर पर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक केवि बंगारराजु ने बैंक के कर्मचारियों की सहभागिता के पहल की सराहना की और कहा कि बैंक अपने कर्मचारियों के बीच व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों मोचों पर सकारात्मकता फैलाने का प्रयास करता है। फैमिली क्विज-विज़ाईस कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक वार्षिक पारिवारिक क्विज़िंग कार्यक्रम है, जिससे एक समावेशी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, जहां हर व्यक्ति अपनेपन और सम्मान की भावना महसूस करता है।

उप महाप्रबंधक और मंडल विकास अधिकारी सुमित रॉय ने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि एसबीआई फैमिली क्विज-विज़ार्ड्स बौद्धिक विविधता और विलक्षण प्रतिभा का उत्सव है, जिसे हमारे कर्मचारी समय-समय पर पेशेवर मोर्चे के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और फोटो सेशन के साथ हुआ।