Bihar Politics : लालू प्रसाद देख रहे हैं सत्ता में वापसी का सपना, हार से डरा दल है राजद : सम्राट चौधरी

Edited By:  |
 Lalu Prasad is dreaming of returning to power  Lalu Prasad is dreaming of returning to power

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधान सभा उपचुनावों में राजद की करारी हार से डरे लालू प्रसाद सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे , वह कभी सच नहीं होने वाला है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि लालू प्रसाद ने गरीबों के नाम पर वोट लेकर बिहार को किस तरह लूटा। चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख अब रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में अभियुक्त हैं।

उन्होंने कहा कि एकजुट एनडीए ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को संसदीय चुनाव में हराया और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत पाए। आगे भी हम उनकी पार्टी को हरायेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि हताश लालू प्रसाद कभी नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर ओछी टिप्पणी करते हैं और कभी उन्हें राजद से हाथ मिलाने का न्योता देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार में लालू प्रसाद एकमात्र नेता हैं। बाकी लोग उन्हीं को पकड़ कर आगे बढना चाहते हैं।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)