बिहार शरीफ : दिव्यांगों को बैट्रिक चलित तीन पहिया वाहन का वितरण, मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल

Edited By:  |
Distribution of battery operated three wheeler vehicles to the disabled, initiative of Minister Shravan Kumar and MP Kaushalendra Kumar. Distribution of battery operated three wheeler vehicles to the disabled, initiative of Minister Shravan Kumar and MP Kaushalendra Kumar.

नालंदा: बिहार शरीफ के प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा 23 दिव्यांगों को बैट्रिक चलित तीन पहिया वाहन वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें दिव्यांगों को उनके आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से यह वाहन प्रदान किए गए।मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा 23 बैट्रिक चलित तीन पहिया वाहन दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। यह वाहन उन दिव्यांगों को निःशुल्क दिए गए हैं जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक है। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगों को स्वतंत्र रूप से जीवन जीने की सुविधा प्रदान करना है।मंत्री ने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, और सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले।