आय से अधिक संपत्ति मामला : दिल्ली हाईकोर्ट से JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन को राहत, झामुमो की संपत्तियों की जांच पर 10 मई तक रोक को राहत

Edited By:  |
Disproportionate assets case: Relief to JMM supremo Shibu Soren from Delhi High Court, stay on investigation of JMM's properties till May 10  relief t Disproportionate assets case: Relief to JMM supremo Shibu Soren from Delhi High Court, stay on investigation of JMM's properties till May 10  relief t

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. झामुमो की संपत्तियों की जांच पर अदालत ने 10 मई तक रोक लगा दी है और कोई भी कदम नहीं उठाने को कहा है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने सुनवाई के बाद ये निर्देश दिया। कथित तौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से जुड़ी दो संपत्तियों की जांच पर सीबीआई की रिपोर्ट दाखिल करने के बाद लोकपाल को 10 मई तक आगे कोई भी कदम नहीं उठाने को कहा गया है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने लोकपाल से शिकायत करनेवाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को झामुमो की याचिका पर नोटिस जारी किया है।


Copy