BREAKING : JDU के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बर्खास्त शिक्षक, कर दिया बड़ा एलान, कहा : अब सरकार के खिलाफ....

Edited By:  |
Reported By:
 Dismissed teachers will contest elections against JDU  Dismissed teachers will contest elections against JDU

PATNA :मीडिया में बयानबाजी के आरोप में बर्खास्त किए गए शिक्षक अमित विक्रम अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। यह लड़ाई सिर्फ विभाग से ही नहीं बल्कि सरकार से भी होने वाली है क्योंकि बर्खास्तगी की गाज गिरने के बाद अमित विक्रम ने तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार अभिषेक झा के खिलाफ मैदान में उतरने का फैसला किया है।

कशिश न्यूज़ से बात करते हुए मुंगेर के बर्खास्त शिक्षक अमित विक्रम ने कहा कि मीडिया में दिए गए बयान के कारण उन्हें 19 जुलाई को बर्खास्त कर दिया गया। अब वह सरकार के खिलाफ कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी शिक्षकों के खिलाफ फैसला लेते हैं, ऐसे में विभागीय फैसलों के खिलाफ बोलना जरूरी है।

वहीं, इस पूरे मामले में शिक्षकों का मुद्दा उठाने वाले माले विधायक संदीप सौरव ने कहा कि बर्खास्तगी का यह गलत फैसला है। विभागीय फैसले के खिलाफ बोलने का मतलब यह नहीं कि आप किसी को बर्खास्त कर देंगे। इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा।