देवोत्थान एकादशी आज : गंगा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

Edited By:  |
Reported By:
 Devotthan Ekadashi today  Devotthan Ekadashi today

Dev Uthani Ekadashi 2024 :आज देवोत्थान एकादशी है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवोत्थान एकादशी मनाया जाता है। इसे देवोत्थान एकादशी, हरि प्रबोधनी एकादशी सहित अन्य नामों से भी मनाने की परंपरा है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व होता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है।

इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु योग निंद्रा से जागते हैं और सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। यही कारण है कि इस दिन को भगवान विष्णु को समर्पित किया गया है। "देवउठनी एकादशी" के मौके पर मंगलवार को पटना में गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी। देवउठनी एकादशी के अवसर पर स्नान दान की परंपरा रही है। इसी परंपरा को निर्वहन करने हेतु श्रद्धालु सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाते नजर आए।

पटना के गांधी घाट पर मौजूद पुरोहित ने बताया कि गंगा में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालु आचमन कर ब्राह्मणों और भिक्षुकों को चावल-दाल सहित अन्य चीजों का दान कर रहे हैं।