देवघर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी : डीसी ने डिस्पैच रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand ke deoghar mai aagami loksabha chunav ki taiyaari jharkhand ke deoghar mai aagami loksabha chunav ki taiyaari

देवघर : झारखंड में इस साल लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होना है. हालांकि पहले लोकसभा का चुनाव होना है. अभी चुनाव की अधिसूचना बाकी है. कभी भी चुनाव आयोग द्वारा मतदान और मतगणना के लिए तिथि की घोषणा हो सकती है. चुनाव को लेकर देवघर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार है. उपायुक्त विशाल सागर ने सोमवार को डिस्पैच रूम का निरीक्षण किया. कुमैठा स्टेडियम को ईवीएम डिस्पैच रूम बनाया गया है. निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.


सभी कोषांगों का गठन कर पदाधिकारियों की हो गई है प्रतिनियुक्ति

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित संपन्न कराना किसी भी जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा होता है. ऐसे में देवघर जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता के साथ तैयारी की गई है. लोकसभा चुनाव में आवासन,भोजन,सुरक्षाकर्मी,वाहन,यातायात से लेकर मतदानकर्मी इत्यादि के लिए और ईवीएमको सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक ले जाने के लिए अलग अलग कोषांगों का गठन किया जाता है. डीसी विशाल सागर ने बताया कि सभी कोषांगों का गठन कर उसके पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. देवघर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जबकि जिला का सारठ विधानसभा क्षेत्र दुमका लोकसभा के अंतर्गत आता है. इसलिए जिला प्रशासन को मतदान सम्पन्न करवाने के बादevmको गोड्डा और दुमका जिले में बने स्ट्रांग रूम में जमा करवाना पड़ता है.


Copy