जेपी इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन : छात्र-छात्राओं के साथ जमकर झूमे शिक्षक, मां दुर्गा का रूप धारण कर वैष्णवी ने मोहा मन
ARA :जेपी इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉ. संजय शर्मा और डायरेक्टर सह निदेशक अंजू सिंह तोमर मौके पर मौजूद रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी जय प्रकाश सिंह मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन
इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने अलग- अलग गीतों की धुन पर डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। डांडिया नाइट में बेस्ट कलरफुल, बेस्ट आउटफिट, मां-बेटी की बेस्ट डांडिया नृत्य, बेस्ट डांडिया नृत्य समूह जैसी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्र-छात्राओं के साथ जमकर झूमे शिक्षक
स्कूल के शिक्षक भी डांडिया नाइट्स में जमकर झूमे। मौके पर स्कूल की प्राचार्या डॉ. संजय शर्मा के साथ सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया नाइट के साथ ही मां दुर्गा का स्वरूप बन कर छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान LKG क्लास की छात्रा वैष्णवी कुमारी ने माता का रूप धारण कर मन मोह लिया।
(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)