दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता : देवघर में 23 एवं बासुकीनाथधाम में 25 जनवरी को, जानिए रजिस्ट्रेशन का तरीका
देवघर : झारखंड राज्य सहकारी दूध उत्पादक महासंघ लिमिटेड की ब्रांड मेधा द्वारा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. देवघर डेयरी में आगामी 23 जनवरी को मेघा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं बासुकीनाथ के अंचल कार्यालय में 25 जनवरी को प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा.
देवघर हब इंचार्ज मिलन कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए दूध निर्माता उत्पादों का सेवन बहुत जरूरी है. जंक फूड सेहत के साथ खिलवाड़ करते हुए कई बीमारियां देती है. इसी को लेकर आगामी 23 जनवरी को देवघर डेयरी में मेघा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं इसी तरह की प्रतियोगिता 25 जनवरी को बासुकीनाथ के अंचल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. हब इंचार्ज मिलन मिश्रा ने बताया कि तीन वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. प्रतियोगिता के दौरान 3 मिनट के समय में जो सर्वाधिक दही खाएंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मिलेगा. इच्छुक प्रतिभागी 17 जनवरी से 21 जनवरी तक देवघर के लिए जबकि 17 से 23 जनवरी तक बासुकीनाथधाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मेघा डेरी द्वारा तीन मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. 754400 3456, 7544 00 3449, 7360 035 223 नंबर पर संपर्क कर इच्छुक प्रतिभागी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. प्रतियोगिता वाले दिन 10:30 बजे तक गंतव्य स्थान तक एक फोटो पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना है.