बक्सर सांसद का फिर विवादित बयान : कहा : बूथ लुटेरों को लाठी से नहीं पीटा जाएगा तो क्या फूल माला से स्वागत होगा

Edited By:  |
 Controversial statement again of Buxar MP Sudhakar Singh  Controversial statement again of Buxar MP Sudhakar Singh

KAIMUR : रामगढ़ में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं, ऐसे में नेताओं ने भी एक-दूसरे पर जुबानी वार तेज कर दिया है। आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटने की बात कही है, जिस पर मंत्री संतोष सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हम लोग भी लाठी रखे हुए हैं। हमारे समर्थक भी लाठी का जवाब देंगे। चूर-चूर कर देंगे और उंगली काट लेंगे।

मंत्री के इस बयान पर बक्सर सांसद ने पलटवार किया है और फिर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और कहा है कि यह सभी लोग बूथ लुटेरे हैं। इनको लाठी से नहीं पीटा जाएगा तो क्या उनका फूल माला से स्वागत किया जाएगा। यह लोग प्रशासन के दम पर बूथ लूटने का काम कर रहे हैं। कल रात मेरे तीन कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस ने छापा मारा। क्या यह न्याय है, अगर न्याय है तो भाजपा के पूर्व विधायक अशोक सिंह के घर पर छापा मारिए, मैं चैलेंज कर रहा हूं कि वहां पर करोड़ों रुपये मिलेंगे।

मोहनिया के बगिनी गांव का एक मंत्री जिसके घर से लगातार पैसे बांटे जा रहे हैं, पिछली बार मेरे दो कार्यकर्ताओं को इन गुंडों ने रोड पर मार कर सिर फोड़ने का काम किया था। वह गुंडे चाहते हैं कि हमलोग दोबारा ऐसा काम करें लेकिन हम लोग संकल्पित हैं, पीछे नहीं हटेंगे और ऐसे लोगों से मुकाबला करेंगे।

(कैमूर से अजय की रिपोर्ट)