Bihar Politics : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रही स्वास्थ्य विभाग में लगातार बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का बड़ा बयान

Edited By:  |
Continuous restoration in the health department is taking place under the leadership of the Chief Minister. Continuous restoration in the health department is taking place under the leadership of the Chief Minister.

PATNA : बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति अभी दो माह पूर्व ही हुई है। साथ ही 4 हजार 500 सीएचओ (कॉम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला जा चुका है। विभाग की ओर से अन्य पदों पर नियुक्ति की अधियाचना भी भेजी जा रही है।

मंगल पाण्डेय ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि पहले वो यह बताएं कि महागठबंधन की सरकार में 18 माह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कितने पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकलवाया एवं नियुक्ति करवाई। तेजस्वी अपने 18 माह के कार्यकाल में न तो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को समझ पाए, न ही नए पदों का सृजन ही कर पाएं और न ही किसी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन निकला पाए। केवल झूठ की खेती करना और आमजनों को बरगलाना ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का काम रह गया है।

दरअसल, वो खुद के लिए रोजगार सृजन करने के लिहाज से झूठा भ्रम फैला रहें हैं ताकि उनको रोजगार मिल जाए। मंगल पाण्डेय ने कहा कि तेजस्वी यादव जी की पार्टी के सुप्रीमो ने नियुक्ति-पत्र बांटने के एवज में क्या - क्या किया है, यह तो जगजाहिर है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी पथ निर्माण मंत्री भी थे लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के गड्ढे भी नहीं भरवा पाएं।

वहीं, दूसरी ओर रोजगार देने की झूठी अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं। आपने आज तक न तो कुछ किया है न करने की सोच समझदारी है और न ही बिहार की जनता आपको आगे कुछ करने का मौका देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में युवाओं को 2005 से लगातार रोजगार एवं सरकारी नौकरियां भी मिल रही है और आगे भी मिलती रहेगी, इसकी गारंटी है।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)