कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा : मेरे खिलाफ भाजपा में जाने का किया गया दुष्प्रचार, हटिया की जनता देगी जवाब
रांची:कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव के समर्थन में रविवार को रातू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि कांग्रेस के महासचिव अजय नाथ शाहदेव पिछले पांच वर्षों से लगातार हमारे सुख दुख में हैं. एक फोन करने पर वे हमारे पास दौड़े चले आते हैं. हमने उनके साथ क़दम से क़दम मिलाकर कांग्रेस पार्टी को सींचकर मजबूत किया है और अब जब चुनाव लडने की बारी आयी तो विरोधी लोग अजय नाथ शाहदेव का टिकट काटने की साज़िश कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग अजय नाथ शाहदेव के साथ मजबूती से हैं और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध करते हैं कि साजिश करने वाले नेताओं की पहचान करें और उन्हें पार्टी से किनारे करें. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसे नेताओं ने खुलकर पार्टी उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव को हराने का काम किया था और अब फिर से वे साजिश पर उतर आये हैं.
हटिया की जनता वर्तमान भाजपा विधायक से नाखुश हैं और हर हाल में परिवर्तन चाहते हैं. ऐसे समय में जब हम जंग जीतने के करीब हैं तब साजिशन अजय नाथ शाहदेव के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है.
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हटिया की जनता के प्यार और स्नेह ने उन्हें भावुक कर दिया है. आज मुश्किल परिस्थितियों में आम जनता और कार्यकताओं ने मेरा मनोबल बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चलने वाले एक साधारण से कार्यकर्ता हैं. राहुल गांधी जी ने जिस तरह पूरे देश में यात्रा कर भारत के जनता को जोड़ने का काम किया ठीक उसके उलट स्थानीय नेता पार्टी को तोड़ने और कमजोर करने की साज़िश में लग गए हैं. अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि मेरे खिलाफ भाजपा में जाने का दुष्प्रचार किया गया. कहा गया कि मैंने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. ये सारी बातें फैलाने वाले कोई और नहीं बल्कि हटिया से मेरे टिकट कटवाने वाले मेरे राजनीतिक विरोधी हैं. मैंने इसका खंडन भी किया.
कुछ लोग नहीं चाहते कि कांग्रेस पार्टी की हटिया विधानसभा में जीत हो. वे पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. वे मेरा टिकट भर नहीं काट रहे बल्कि भाजपा के प्रत्याशी को जिताने का काम भी कर रहे हैं. मैं पूरे समर्पण के साथ कांग्रेस पार्टी में हूं और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा. हटिया विधानसभा की देवतुल्य जनता आज जिस तरह से मेरे साथ है इससे मेरा मनोबल मजबूत हुआ है. आम जनता और कार्यकताओं का मेरे प्रति स्नेह व निस्वार्थ साथ ही मेरी पूंजी है. मैं धन्य हूं कि इस परिस्थिति में सभी मजबूती से मेरे साथ खड़े हैं. मैं सभी के प्रति कृतज्ञ हूं.
मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि पार्टी हटिया विधानसभा में सही निर्णय लेगी.
बैठक को रातु प्रखंड अध्यक्ष कुशल उरांव,नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष सहाबीर लोहरा,जिला महासचिव जसीम अंसारी,रातु प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला देवी,पूर्व जिला परिषद सदस्य अमर उरांव,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अंसारी,रायमुनी किस्पोट्टा,ज्योति भगत, (मुखिया पुरियो),सुष्मिता तिर्की,पूर्व जिला परिषद सदस्य अकलीमा खातून,वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मी नारायण भगत,अर्चना देवी,कुसुम देवी,मुखिया सुखदेव उरांव,संजय साहू,शिवनाथ उरांव,हाजी मंसूर अंसारी,सुशांत तिर्की,धर्मेन्द्र राय,सोमा उरांव,मोनाजिर हसन,जमशेद अंसारी,हकीम अंसारी,सरवरी खातून,अख्तर अंसारी,लखन गोप,कृष्ण साहू,ओम दयाल,बीरू सिंह,प्रमोद सिंह,बंधन उरांव,प्रेमचंद मुंडा,संजीत गोप,गोयंदा उरांव,सुकरा उरांव,यासीन अंसारी,उषा देवी,लतीफ अंसारी,जाकीर अंसारी,अंसार,अतुल राज,रमेश शाहदेव ने बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण व गठबंधन सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
रांची से राहुल की रिपोर्ट--