कसा तंज : रोज बोलें सुशील मोदी.. केन्द्र खुश होकर अगर उन्हें कुछ देती है.. तो मुझे काफी खुशी होगी..CM नीतीश कुमार

Edited By:  |
cm nitish ne sushil modi per kasa tanz. cm nitish ne sushil modi per kasa tanz.

Patna:-बिहार में महागठबंधन की सरकार के शीघ्र ही गिर जाने के सुशील मोदी की भविष्यवाणी पर सीएम नीतीश कुमार ने तंज कसा है.पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्ध कर्म में गोपालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि वे तो चाहते हैं को सुशील मोदी रोज बोलें ताकि उनसे खुश होकर केन्द्र वाले कुछ काम दे दें.

सीएम नीतीश ने कहा कि जब 2020 में एनडीए की सरकार बनी और बीजेपी ने उनके डिप्टी सीएम नहीं बनने दिया..तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था..अब वे फिर से बोलना शुरू किए हैं..अगर केन्द्र वाले खुश होकर उन्हें कुछ जिम्मेवारी दे देते हैं तो उन्हें बड़ी खुशी होगी.इसलिए वे चाहते है कि सुशील मोदी रोज कुछ न कुछ बोलते रहें.

वहीं दिवंगत सुभाष सिंह के निधन को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें काफी दुख पहुंचा है.सुभाष सिंह से उनका व्यकितगत संबंध था.वे बीमार हुए थे और बीच में उनकी तबीयत में सुधार भी हुआ था..पर फिर स्थिति गंभार होने पर उनका निधन हो गया.उनके निधन से वे व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हैं.