'दाएं-बाएं करने की अब जरूरत नहीं' : तरारी में विरोधियों पर खूब बरसे CM नीतीश, कहा : भोजपुर से पुराना रिश्ता, इलाके में बही विकास की गंगा

Edited By:  |
CM Nitish made sharp attack on opponents in Tarari CM Nitish made sharp attack on opponents in Tarari

ARA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर तरारी खेल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए जनता से अपील की। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

नीतीश कुमार ने कहा कि गलती से दो बार वे गलत लोगों के साथ चले गए। बाद में उन्हें पता चला कि वह सब काम गड़बड़ करता है। उन्होंने कहा कि उसके बाद हमने तय किया जो हमारा शुरू से है, हम उन्हीं के साथ रिश्ता कायम रखेंगे। अब दाएं-बाएं करने की जरूरत नहीं है।

नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि हम उनके मंत्रिमंडल में थे, वे हमें कितना मानते थे। बिहार में मुख्यमंत्री भी उन्होंने ही बनाया था। बीच में इधर-उधर गड़बड़ हो गयी लेकिन अब कोई गड़बड़ नहीं होगा। 24 नवंबर 2005 में हम लोग साथ में आए। हमलोग देखते थे, कहीं कोई काम नहीं हुआ था। पहले शाम में डर के मारे कोई नहीं निकलता नहीं था। किस तरह से वे लोग झगड़ा करते थे। मुस्लिम से वोट लेने के चक्कर में रहते थे। उनके समय में सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम होता था लेकिन जब हम लोग आए तो हिंदू-मुस्लिम का कहीं झगड़ा नहीं रहा।

नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब हम लोगों ने काम शुरू किया तो उससे पहले शिक्षा की स्थिति क्या थी। स्वास्थ्य की स्थिति क्या थी। किसी का इलाज होता था? पढ़ाई कितना कम होता था। पांचवीं के बाद कोई लड़की पढ़ती नहीं थी, अगर कोई पांचवीं के बाद पढ़ती थी तो उसे बाहर जाना पड़ता था। यह सब स्थिति थी लेकिन जब हम लोगों ने काम करना शुरू किया तो 2005 के नवंबर माह से, उसके बाद के लोगों को याद रखना चाहिए कि पहले कुछ नहीं हुआ था। बाद में सारा काम हुआ है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो या पिछड़ा कास्ट हो, दलित हो, महादलित हो सभी वर्गों के लिए हम लोगों ने काम किया है। जहां मुस्लिम समुदाय वाला हो, उनके लिए हम लोगों ने मदरसा की सरकारी मान्यता करवायी और उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन देना शुरू किया। वे लोग वोट लेते रह गए लेकिन उन लोगों ने कभी मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि आप लोग बाएं-दाएं क्यों होते हैं, जब इन्हीं लोग के चक्कर में जाएंगे तो गड़बड़ करने लगेंगे। हम लोग जब तक हैं, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम...सबकी हम लोग सेवा करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि भोजपुर जिले से रिश्ता मेरा शुरू से है। भोजपुर जिले में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी का बहुत काम हमने करवाया है।

इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज संस्थान की स्थापना करवायी। आरा में महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडल में आईटीआई की स्थापना की गई। मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। 544 करोड़ की लागत से इस कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। आरा में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास, साथ ही दो अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण हुआ तो इस जिले में भी हर तरह का काम हम लोगों ने करवाया है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)