Bihar Politics : धान अधिप्राप्ति को लेकर CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
PATNA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान अधिप्राप्ति को लेकर आज एक समीक्षा बैठक की। सीएम नीतीश कुमार के साथ खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवन कुमार भी मौजूद रहे।
CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक
बैठक में बताया गया कि इस बार सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि 1 नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक रखी गई है। इसके अलावा बताया गया कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मैट्रिक टन रखा गया है। साथ ही राज्य में उसना चावल मिलों की संख्या भी अब बढ़कर 360 हो गई है।
अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भी मौजूद रहे।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)