CM हेमंत सोरेन को HC से बड़ी राहत : हाईकोर्ट ने रांची MP-MLA की विशेष अदालत के आदेश पर लगाई रोक

Edited By:  |
cm hemant soren ko hc se badi rahat cm hemant soren ko hc se badi rahat

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची एमपी-एमएलए की विशेष अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी है,जिसमेंCMहेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज शिकायतवाद में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दायर याचिका रांची एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था.

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट में सुनवाई हुई है. सीएम हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश,दीपांकर रॉय और श्रेय मिश्रा ने बहस की. अदालत के इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---