JHARKHAND NEWS : सिटी एसपी ने थानेदारों के साथ बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Edited By:  |
City SP held a meeting with the police station and gave important guidelines City SP held a meeting with the police station and gave important guidelines

रांची : रांची की सिटी एसपी ने शहर के सभी थानेदारों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। इस बैठक में सिटी एसपी ने खास तौर पर पांच प्रमुख निर्देश दिए, जिनमें पुराने लंबित हत्या के मामलों, आर्म्स एक्ट के मामलों, लूट और डकैती के कांडों की शीघ्र निष्पादन की बात कही।

पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम, कार्रवाई की चेतावनी
सिटी एसपी ने सभी थाना प्रभारी और केस आईओ को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द लंबित मामलों का समाधान करें। अगर थाना प्रभारी और केस आईओ इस पर गंभीर नहीं होते, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

सरस्वती पूजा को लेकर दिए गए निर्देश
सिटी एसपी ने सरस्वती पूजा के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पूजा पंडालों के आयोजकों से अपील की कि वे पुलिस के साथ मिलकर विधि-व्यवस्था बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी पूजा पंडाल के आसपास स्थिति बिगड़ती है, तो आयोजकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंडाल आयोजकों को दी गई हिदायतें
सिटी एसपी ने पूजा पंडाल आयोजकों को यह स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि पूजा और विसर्जन के दौरान शराब का सेवन बिल्कुल न किया जाए। साथ ही, आयोजकों से यह भी कहा गया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करवाएं और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें।

यह बैठक और दिए गए निर्देश रांची में आगामी दिनों में होने वाली पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।