लोजपा (रामविलास) का खत्म हुआ इंतजार : तीन साल बाद पिता के कार्यालय पहुंचे चिराग, हुए भावुक, नारियल फोड़ दफ्तर में किया प्रवेश
PATNA :लोजपा (रामविलास) को पुराना लोजपा कार्यालय एकबार फिर आवंटित होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। पार्टी दफ्तर पहुंचते ही चिराग पासवान की चेहरे पर मुस्कान बिखर गई और उन्होंने नारियल फोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया।
तीन साल बाद पिता के कार्यालय पहुंचे चिराग
आज अपने पिता के कार्यालय में जब चिराग पासवान एक बार फिर पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और और अपने रिश्तेदार राजेंद्र पासवान को गले लगा कर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर में तुलसी का पौधा लगाया और सिर को जमीन मे टेक कर कार्यालय को प्रणाम किया।
नारियल फोड़ दफ्तर में किया प्रवेश
लोजपा (रामविलास) के दफ्तर में प्रवेश करने के साथ ही चिराग पासवान ने पूरे कार्यालय का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और पार्टी के पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सभी के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।