JHARKHAND NEWS : वृद्ध शांति निकेतन का वार्षिक मिलन-सह वनभोज आयोजन
आदित्यपुर :वृद्ध शांति निकेतन ने रविवार को जय प्रकाश उद्यान में अपना वार्षिक मिलन-सह वनभोज कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वृद्ध शांति निकेतन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, और यह आयोजन समुदाय के सभी वर्गों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
वरिष्ठ नागरिकों के योगदान पर जोर
आयोजन में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, झामुमो नेता गणेश महाली, वरीय कांग्रेस नेता दिवाकर झा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा, "वरिष्ठ नागरिक समाज के अभिभावक हैं और उनकी सेवा भगवान की सेवा के समान है। उन्हें सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है, और उनका मार्गदर्शन युवाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।"
सदस्यों के सम्मान और श्रद्धांजलि का आयोजन
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के बीच लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। आयोजन की सफलता में वृद्ध शांति निकेतन के अध्यक्ष जगदीश मंडल, महासचिव निहार रंजन होर, कोषाध्यक्ष बीके कुमार, सचिव आर एस साहू, चंद्रमा पाण्डेय, राजेंद्र प्रसाद और अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गवासी हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र प्रसाद ने किया।