सरस्वती पूजा का आयोजन : जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में छात्र-छात्राओं ने मनाई विद्या की देवी की पूजा
आदित्यपुर :आदित्यपुर स्थित जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में आज विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पूजा समारोह में सम्मिलित हुए।साल दर साल की तरह इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें 800 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी उपस्थित रहे। पूजा के बाद छात्रों के बीच प्रसाद स्वरूप भोग का वितरण किया गया। निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया कि आदित्यपुर, जुगसलाई, गम्हरिया और आदित्यपुर 2 रोड नंबर 7 के तीनों ब्रांचों का संयुक्त कार्यक्रम आई टाइप इंस्टिट्यूट में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर सुखपाल कौर, मनजीत, विक्रम, प्रियम, प्रिया, अंकिता, नीतीश समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस दिन के खास मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया, जिसमें सभी ने भरपूर मस्ती की और उत्सव का आनंद लिया।