पटना समेत ECR के स्टेशनों से छठ स्पेशल ट्रेनें : नई दिल्ली, AVT समेत कई शहरों के लिए ट्रेनों का एलान, देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
Chhath special trains from ECR stations including Patna Announcement of trains for many cities including New Delhi, AVT, see full list Chhath special trains from ECR stations including Patna Announcement of trains for many cities including New Delhi, AVT, see full list

PATNA : छठ पर्व बाद यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल( ECR) के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, हावड़ा, अमृतसर आदि के बीच कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । ECR के सीपीआरओ राजेश कुमार ने ट्रेनों की सूची जारी की है।

आइए आपको दिखाते हैं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची ---

1. नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंद विहार टर्मिनस गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रूकेगी ।

2. 01684 आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी ।

3. 03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल 12.11.2021 को दानापुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर 14.50 बजे पटना, 15.40 बजे बख्तियारपुर, 16.10 बजे मोकामा, 17.23 बजे किऊल, 18.50 बजे झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13.11.2021 को 02.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे ।

4. 03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 13.11.2021 एवं 16.11.2021 को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे ।

5. 03696 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 14.11.2021 एवं 17.11.2021 को आनंद विहार से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी ।

6. 03679 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 12.11.2021, 15.11.2021 एवं 18.11.2021 को राजगीर से 14.45 बजे प्रस्थान कर 15.15 बजे बिहारशरीफ, 16.00 बजे बख्तियारपुर, 17.10 बजे पटना, 17.48 बजे आरा, 18.53 बजे बक्सर, 20.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 12 कोच लगेंगे ।

7. 03680 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर फेस्टिवल स्पेशल 13.11.2021, 16.11.2021 एवं 19.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे राजगीर पहुंचेगी ।

8. 03764 रक्सौल-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14.11.2021 को रक्सौल से 21.00 बजे प्रस्थान कर 21.32 बजे घोड़ासाहन, 21.54 बजे बैरगनिया, 22.50 बजे सीतामढ़ी, 23.19 बजे जनकपुर रोड, 23.43 बजे कमतौल, अगली तिथि को 00.20 बजे दरभंगा, 01.40 बजे समस्तीपुर, 02.03 बजे दलसिंहसराय, 02.50 बजे बरौनी जं., 04.18 बजे किउल, 05.40 बजे झाझा, 06.26 बजे जसीडीह, 06.53 बजे मधुपुर पहुंचगी तथा यहां से यह गाड़ी अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.35 बजे सियालदह पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे ।

9. 05583 बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12.11.2021, 16.11.2021 एवं 20.11.2021 को बनमनखी से 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी । बनमनखी और अमृतसर के मध्य यह स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे ।

10. 05584 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 13.11.2021, 17.11.2021 एवं 21.11.2021 को अमृतसर से 20.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी ।

11. 08010 पटना-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14.11.2021 को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.10 बजे शालीमार पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 2-2, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे।

12. 08112 पटना-टाटानगर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 15.11.2021 को पटना से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के क्रमशः 1-1, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 09 कोच लगेंगे।

13. 03359 बरकाकाना-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 10.11.2021 से 17.11.2021 तक प्रतिदिन बरकाकाना से 03.30 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन रे, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टेनगंज, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 कोच लगेंगे ।

14. 03360 वाराणसी-बरकाकाना फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 11.11.2021 से 18.11.2021 तक प्रतिदिन वाराणसी से 07.00 बजे प्रस्थान कर 20.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी ।

15. 05585 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.11.2021 एवं 16.11.2021 को मुजफ्फरपुर से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए जाएगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच लगेंगे ।

16. 05586 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 एवं 17.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।

17. 04551 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12.11.2021 को रक्सौल से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी जं., मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच लगेंगे ।

18. 06044 दानापुर-एर्णाकुलम फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14.11.2021 को दानापुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 15.40 बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोच लगेंगे ।

19. 05755 कटिहार-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12.11.2021 को 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा आदि स्टेशनों पर रूकते हुए चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगेंगे ।

20.09755 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12.11.2021 को किया जाएगा ।

21. 04577 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 13.11.2021 को किया जाएगा ।

22. 01689 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 को किया जाएगा ।

इसके अतिरिक्त और भी कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । यात्री एनटीईएस अथवा 139 डायल कर ट्रेन परिचालन जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।


Copy