Bihar Assembly By Election2024 : : तरारी में मतदान के दौरान बवाल, दो गुटों में झड़प के बाद कई जख्मी, SDPO समेत कई अधिकारी पहुंचे
Bihar Assembly By Election2024 : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। प्रदेश की तरारी (भोजपुर), रामगढ़ (कैमूर) और गया जिले की इमामगंज और बेलागंज में मतदान जारी है और बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि भोजपुर के तरारी में वोटिंग के दौरान दो गुट भिड़ गये हैं।
तरारी में मतदान के दौरान बवाल
ये पूरा मामला बिहटा पंचायत के धर्मपुरा गांव के बूथ संख्या 223 का है। जानकारी के मुताबिक तरारी विधानसभा उपचुनाव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी है। इस झड़प के दौरान एक पक्ष के युवक का सिर फट गया है तो दूसरे पक्ष के भी लोगों को चोटें आयी हैं।
ASP समेत कई अधिकारी पहुंचे
बताया जा रहा है कि एक विशेष पार्टी को वोट देने को लेकर विवाद हुआ है। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही पीरो के SDPO कृष्ण कुमार सिंह समेत कई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पीरो के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हिंसक झड़प में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद गांव में काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही, जिसको लेकर वोटिंग भी कुछ देर तक प्रभावित हुआ है।
(भोजपुर से विवेक कुमार की रिपोर्ट)