अबुआ आवास और कुप निर्माण कार्य का निरीक्षण : डीसी ने अबुआ आवास का लिया जायजा, बरसात से पहले पूरा करने के निर्देश

Edited By:  |
chaibasa me dc ne abua aawas ka liya jajya chaibasa me dc ne abua aawas ka liya jajya

चाईबासामें अबुवा आवास योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों का डीसी कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण किया. वो जिले के दूरस्थ प्रखंड सोनुआ के पंचायत सोनापोस पहुंचे.. यहां वो अधिकारियों के साथ ग्राम नारंगा में बनाये जा रहे अबुआ आवास का जायजा लिया. योजना के तहत यहां 7 आवास बनाये गये हैं. साथ ही योजना के तहत बनाये जा रहे आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बरसात से पहले आवास को पूरा करने को कहा. बताया जा रहा है कि कुछ आवास का कार्य लिंटर तक पूरा हो चुका है. उसका द्वितीय किस्त भुगतान की भी जानकारी प्राप्त की गई.

अबुआ योजना के तहत बन रहे आवासों के निरीक्षण के बाद डीसी ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत निर्मित किए जा रहे कूप का भी अवलोकन किया. कूप का गड्ढे खुदाई का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है. कूप निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए जुड़ाई कार्य करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट..