BREAKING NEWS : रांची में युवती ने की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने बचाया
रांची : राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास एक मसाज सेंटर में काम करने वाली युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया. युवती ने बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी. उसने छलांग भी लगाई. लेकिन बिल्डिंग के छज्जे में वे फंस गई. इसके बाद स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिस की मदद से उस युवती को नीचे उतारा गया.नीचे उतरते ही युवती भागने लगी.हालांकि पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया.
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह घरेलू दबाव की वजह से आत्महत्या करना चाहती थी. वहीं कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने स्पा जाकर छानबीन की है. फिलहाल जांच की जा रही है कि किस वजह से युवती के आत्महत्या की परिस्थिति उत्पन्न हुई. वहीं स्पा के संचालन पर भी सवाल उठ रहे हैं. जांच में बड़ा खुलासा भी हो सकता है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---