GOOD NEWS : शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर BPSC जारी करेगा कुछ और रिजल्ट....
patna:-बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.शिक्षा विभाग ने 29 जनवरीतक हर हाल में बाकी रिजल्ट देने को कहा है.ऐसमें उम्मीद की जा रही है कि 28 जनवरी की शाम के बाद बीपीएससी कुछ और रिजल्ट जारी कर सकती है.
बताते चलें कि शिक्षा विभाग प्रथम चरण के पूरक रिजल्ट और दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से नियुक्त शिक्षकों के स्कूलों का आवंटन 31 जनवरी तक किये जाना है.इसलिए 29 तक बाकी रिजल्ट उपलब्ध कराने का आग्रह शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से किया है.इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बीपीएससी सचिव को पत्र लिखा है.इस पत्र में कहा गया है कि बीपीएससी के शिकायत पोर्टल पर कुछ शिकायतें सही पायी गयी है.इनमें से कुछ शिकायतें पोर्टल पर सही पायी गयी गयी है.इसलिए संबंधित रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करे.