BPSC TRE Phase 2 : BPSC अध्यक्ष का शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया घेराव, आयोग के अध्यक्ष ने दिया बड़ा आश्वासन
BPSC TRE Phase 2 :BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-2 के लिए आवेदन करने में हो रही परेशानी को लेकर अभ्यर्थी भड़क गये लिहाजा आज आयोग कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद की गाड़ी को घेर लिया।
BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद की गाड़ी को घेरा
अभ्यर्थियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन का पेमेंट करने के बाद भी पोर्टल पर भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है। इस बात से परेशान शिक्षक अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इसी दौरान BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी गेट पर मौजूद अभ्यर्थियों ने उनकी कार को घेर लिया।
बीपीएससी अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
इसके बाद आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया और उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए और फिर पॉजिटिव रिस्पांस दिया। उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट की समस्या जिनके साथ हो रही है, उनके लिए पेमेंट गेटवे 25 नवंबर के पहले 1 से 2 दिनों के लिए खोला जाएगा।
इस संबंध में शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि दूसरे फेज की बहाली में पहले रजिस्ट्रेशन करना है और फिर पेमेंट करना है और उसके बाद फॉर्म भरा जाना है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वक्त पर पूरी कर ली थी और उसके बाद भुगतान भी कर दिया है। पेमेंट की आखिरी तारीख़ 17 नवंबर था और फॉर्म भरने का लास्ट डेट 25 नवंबर है। पेमेंट गेटवे पर पेमेंट सक्सेसफुल दिख रहा है, अकाउंट से राशि कट गयी है लेकिन इसके बावजूद जब फॉर्म भरा जा रहा है तो पेमेंट इनकंप्लीट बताया जा रहा है।
पेमेंट के लिए फिर खुलेगा पोर्टल
फिलहाल शिक्षक अभ्यर्थियों की माने तो BPSC अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही पेमेंट के लिए पोर्टल फिर से ओपेन कर दिया जाएगा लिहाजा निश्चिंत रहें। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगेगी और जो पैसा कटा है, वह वापस आ जाएगा।
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा है कि आपकी बात मानी जा रही है। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उनको पेमेंट करने के लिए पोर्टल पर 1 से 2 दिनों का वक्त दिया जाएगा।