Madhya Pradesh Election : मध्यप्रदेश में BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, शिवराज सिंह चौहान यहां से लड़ेंगे चुनाव, देखें पूरी सूची
Madhya Pradesh Election : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है, जो बुधनी विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे।
बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी
इसके साथ ही मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र का भी नाम सूची में है, जो दतिया से चुनाव लड़ेंगे। 57 नाम वाली इस सूची में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को रहली सीट से कैंडिडेट बनाया गया है। चारों सूचियों में बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। अब 94 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश के विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची 17 अगस्त को जारी किया था, जबकि दूसरी सूची 25 सितंबर को जारी की थी। इसके अलावा तीसरी सूची में 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
(नई दिल्ली से रवि पोद्दार की रिपोर्ट)