भाजपा सांसद सुशील कुमार ने लोकसभा में की मांग : निर्धारित सजा से भी ज्यादा समय से जेल में रह रहे बंदियों को जमानत देकर छोड़ने का किया आग्रह

Edited By:  |
bjp mp sushil kumar ne  lokshsabha me bandio ko chorne ki maang ki bjp mp sushil kumar ne  lokshsabha me bandio ko chorne ki maang ki

औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा के जीरो ऑवर में दो अहम मुद्दा को उठाया.. सांसद ने कहा कि देश भर के विभिन्न जेलों में लाखों की संख्या में ऐसे बंदी है जिनके ऊपर जो मुकदमे हैं उन मुकदमों के आधार पर उनको जो अधिकतम सजा मिल सकती है चाहे वह दो साल का हो या पाँच साल या सात साल का हो या तो मुकदमों की सुनवाई नहीं हुई या उसके फैसले नहीं आए फिर सुनवाई भी हो गई और उनको छुड़ाने वाला कोई नहीं है उनका जमानतदार बनने के लिए कोई तैयार नहीं है।ऐसे लोग उनके विरूद्ध मुकदमा के निर्धारित सजा से अधिक दिनों से जेल में है ।

सांसद ने कहा कि इस सर्वोच्च सदन के माध्यम से भारत सरकार से यह आग्रह है कि ऐसे लाखों की संख्या में जेलों में बंद बंदियों को भारत सरकार विभिन्न अवसरों पर चाहे वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी,एवं डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती या पुण्यतिथि या किसी ऐसे विशेष अवसर पर ऐसे बंदियों को रिहा किया जाए ।मेरा सरकार से आग्रह होगा कि देश भर से ऐसे कैदियों की सूची बना कर विशेष अवसरों पर क्रमवार तरीके रिहाई सुनिश्चित की जाए ।सांसद लगातार देश भर के लोगो के हित से जुड़े महत्वपूर्ण मामले को सदन में उठाते रहते है और सदन के माध्यम से भारत सरकार को अवगत कराते रहते है।


Copy