Bihar : PM नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया द्वारा दिए गए दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान पर भाजपा नेताओं ने जाहिर की खुशी
GAYA : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया द्वारा दिए गए दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान पर भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है. साथ ही इसे भारत और भारतीय नेतृत्व की वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक बताया है.
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी मेहनत, उनके नेतृत्व क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बढ़ती ताकत का प्रमाण है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ना केवल आंतरिक विकास की दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है, बल्कि उन्होंने दुनिया भर में भारत के प्रभाव को भी मजबूत किया है. नाइजीरिया का यह उच्च सम्मान, भारत और नाइजीरिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की मजबूत नींव को दर्शाता है. यह इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.
वहीं, खुशी का इजहार करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक सम्मानजनक स्थान दिलाया है. उनकी कूटनीतिक पहल और वैश्विक मुद्दों पर निर्णायक दृष्टिकोण ने न केवल भारत के सामरिक रिश्तों को सशक्त किया है बल्कि भारत को विश्व राजनीति में एक सशक्त और प्रभावी आवाज के रूप में स्थापित किया है. यह सम्मान न केवल पीएम मोदी की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह पूरे भारतवर्ष की विजय है. उनका यह सम्मान भारत के विकास और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में और एक कदम आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा.
खुशी का इजहार करने वालों में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, सुनील बंबईया, भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, नमामि गंगे के सह संयोजक धनंजय पांडे, चुनाव सेल के जिला संयोजक एस. राजेश आनंद अधिवक्ता, कला संस्कृति मंच के संयोजक मुन्नालाल पाठक, हीरा यादव, मंटू कुमार, भाजपा नेता नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता कुमारी सुमन सिंह सहित कई लोग शामिल है.