Bihar : नवादा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 4 बाइक के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Bike theft gang exposed in Nawada  Bike theft gang exposed in Nawada

NAWADA :नवादा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की 4 बाइक के साथ 3 शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। थाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर चोरी की 4 बाइक के साथ 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक शातिर चोर बाइक की चोरी कर शराब कारोबारी या अन्य लोगों को बेच दिया जाता था, वहीं बाइक चोरी के अन्य मामले में शामिल इनके साथियों का नाम पता चला है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्त की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बाइक चोर अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोसिंघना गांव के सुधीर यादव पिता सुरेंदर यादव, सिंटू यादव पिता चरित्र यादव और विधि विरुद्ध निरुद्ध बालक लवकुश कुमार पिता रामस्वरूप राजवंशी शामिल है।

बताते चलें कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह का एक सिंडिकेट के रूप में काम करता है, जिसका काम जिले से बाइक की चोरी कर चोरी की बाइक को विभिन्न इलाके में शराब के धंधे से जुड़े धंधेबाजों को बेचा जाता है। इन्हीं चोरी की बाइक से शराब एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है। फिलहाल पुलिस सभी बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।