Bihar : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास खुलेगा बिहार का पर्यटन सूचना केन्द्र, पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
PATNA : वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर चौक स्थित इम्पोरियम भवन में बिहार का पर्यटन सूचना केन्द्र शीघ्र खुलेगा। इम्पोरियम भवन के भूतल पर 784 वर्ग फीट में पर्यटक सूचना केंद्र अधिष्ठापन के लिए स्थान आवंटित किया गया है।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इसकी विशेष साज-सज्जा और सुसज्जीकरण का कार्य संपन्न करेगा। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वाराणसी की दिव्यता व भव्यता को नया स्वरूप मिला है। इसका सुखद परिणाम है कि वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन हेतु आ रहे हैं।
वाराणसी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को बिहार स्थित पर्यटक स्थलों के बारे में अवगत कराने हेतु बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक सूचना केन्द्र का अधिष्ठापन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर चौक स्थित इम्पोरियम भवन में किया जाएगा। इस सन्दर्भ में आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। इसके उपरांत शीघ्र ही पर्यटन सूचना केंद्र की शुरूआत कर दी जाएगी।