'नफरत फैला सत्ता की दुकानदारी चला रहे कुछ लोग' : बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विरोधियों पर प्रहार, मांझी की नाराजगी पर कही दो टूक बात

Edited By:  |
Bihar BJP state president attacks opponents Bihar BJP state president attacks opponents

GOPALGANJ :NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने गोपालगंज पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है और बिहार में कानून का राज है। समाज में कुछ लोग जाति का नफरत फैला कर सत्ता की दुकानदारी करने के लिए राजनीति करते रहते हैं। वहीं, नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए और समाज में प्यार-मोहब्बत बना रहे इसके लिए काम करते हैं।

'नफरत फैला सत्ता की दुकानदारी कर रहे कुछ लोग'

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव द्वारा प्रगति यात्रा पर सवाल उठाए जाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री जी जहां भी जाते हैं, वहां मेडिकल कॉलेज देने की घोषणा करते हैं। प्रगति यात्रा में जहां भी जा रहे हैं, वहां की सभी समस्याओं को दूर कर रहे हैं।

वहीं, केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नाराजगी के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो हमारे बड़े भाई है, हम पांच दल एक हैं और आपस में तो चर्चा होते रहनी चाहिए। NDA चट्टानी एकता के साथ खड़ा है। अब कारवां निकल चुका है और आगे बढ़ता ही जाएगा। अभी से लेकर विधानसभा चुनाव तक पांचों प्रदेश अध्यक्ष एक साथ काम करेंगे।

(गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट)