BIG BREAKING : रांची में CRPF जवान और NDRF जवान का शव बरामद, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां रांची में सीआरपीएफ जवान और एनडीआरएफ का जवान ने आत्महत्या कर लिया है. सीआरपीएफ जवान का शव सीआरपीएफ कैंप सैंबो में जबकि एनडीआरएफ के जवान का पेड़ से लटका शव मिला है. घटना से इलाके में सनसनी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार की सुबह हुई सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले की जांच चल ही रही थी कि तभी एनडीआरएफ के जवान की भी आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. सीआरपीएफ कैंप सैंबो में सीआरपीएफ जवान राहुल का शव मिला है. वहीं एनडीआरएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात जय कुमार लकड़ा का रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पास पेड़ से लटका शव बरामद किया गया है. मृतक जय कुमार एनडीआरएफ का कांस्टेबल है,जिसकी पहचान उसके आई कार्ड से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं,पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--