भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में जमकर हंगामा : पूर्व JVM नेता चंद्रिका महथा कांग्रेस का दामन थामने वाले थे, किसी कारणवश पार्टी की सदस्यता नहीं मिलने पर समर्थक भड़क उठे

Edited By:  |
Reported By:
bharat satyagrah karyakram mai jamkar hangama bharat satyagrah karyakram mai jamkar hangama

गिरिडीह : गिरिडीह नगर भवन में आयोजित कांग्रेस पार्टी की ओर से जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया. दरअसल जमुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेवीएम नेता चंद्रिका महथा आज कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले थे. गिरिडीह में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाना था. इसीलिए चंद्रिका महथा दल बल के साथ टाउन हॉल पहुंचे. लेकिन किसी कारणवश उन्हें पार्टी की सदस्यता नहीं दिलाई गई. जिसके बाद चंद्रिका महथा के समर्थक भड़क उठे और खूब हंगामा करने लगे.

इस संबंध में कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने जांच कमेटी गठित कर जांच करने की मांग की है. आखिरकार चंद्रिका महथा को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने को लेकर बुलाया गया तो उन्हें क्यों नहीं सदस्यता दिलाई गई. उन्होंने कहा कि सत्याग्रह कार्यक्रम में जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता किसने दिया था. इस प्रकार की हरकत करने वालों और आश्वासन देने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. चूंकि चंद्रिका महथा एक सामाजिक एवं सम्मानित पूर्व विधायक रह चुके हैं.


Copy