भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में लगी आग : शॉर्ट सर्किट से एसी ब्लास्ट होने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
Edited By:
|
Updated :05 Oct, 2024, 05:01 PM(IST)
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और अग्निशमन दल की मदद से आग बुझा लिया गया.
बता दें कि बीजेपी ऑफिस रांची में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब भाजपा प्रदेश कार्यालय में रखा एक एसी ब्लास्ट होकर फट गया. एसी फटने के बाद उसमें आग लग गई. इसके बाद आनन फानन में बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तब फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं और अग्निशमन टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. वैसे इस आगजनी की घटना से कोई हताहत होने की खबर नहीं है.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---