तमंचे पर डिस्को : हाथों में पिस्टल लेकर बार बाला ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस, आरोपी की अब ख़ैर नहीं
BEGUSARAI : बेगूसराय में बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर बार बाला का तमंचे पे डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक बार बाला दोनों हाथों में पिस्तौल लहरा रही है। वहीं, भीड़ में शामिल युवक भी हथियार लहरा कर बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है और वायरल वीडियो की पुष्टि कर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दरअसल, पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव के छोटी अकहा में कारू टोल पानी प्लांट के पास की है।
बताया जाता है कि कारण पासवान नाम का युवक तीज पर्व के मौके पर बार बालाओं के डांस का आयोजन गांव में कराया था, जहां पर वह हथियार लेकर बार बालाओं के साथ डांस किया और फिर लड़की के दोनों हाथ में पिस्टल थमा और डांस किया। इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई, जिसमें भगवानपुर थाना क्षेत्र के अकहा गांव का यह वीडियो बताया गया है। इस वीडियो में करण पासवान हथियार के साथ शामिल था। फिलहाल भगवानपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।