एक करोड़ का प्रतिबंधित 'कोरेक्स' जब्त : नशे के तीन धंधेबाज गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Edited By:  |
 Banned Corex worth one crore seized in Araria  Banned Corex worth one crore seized in Araria

ARARIA :अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरवा चौक के पास एक गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स जब्त किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नशे के इस धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एक करोड़ का प्रतिबंधित 'कोरेक्स' जब्त

एसपी ने बताया कि 4500 लीटर कोडिंग युक्त कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ है. गोदाम में रेड के दौरान एक ट्रक और एक पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। अररिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

बता दें कि कोरेक्स जैसी कोडिनयुक्त कफ सिरप लोग बड़ी संख्या में नशे के रूप में सेवन करते हैं और यही वजह है कि नेपाल सीमावर्ती अररिया जिले में कोडिनयुक्त नशीली कफ सिरप का गोरखधंधा लगातार फल फूल भी रहा है.

(अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट)