गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार : लुकआउट सर्कुलर था जारी, 8 सालों से बौद्ध भिक्षु बन रह रहा था बांग्लादेशी
GAYA : गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक राजीव धर को गिरफ्तार किया है। वो गया से बैंकॉक जाने की फिराक में था। उसके विरुद्ध लुकआउट सर्कुलर जारी है।
गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि वह पुलिस से बचने के लिए बोधगया के आनंद बुद्धा विहार मॉनेस्ट्री में 8 सालों से रह रहा था। अभी फिलहाल मगध मेडिकल थाना में पूछताछ जारी है। बोधगया थानाध्यक्ष मॉनेस्ट्री में जांच के लिए पहुंचे तो वहां कोई भी भंते नहीं मिला।
लुकआउट सर्कुलर था जारी
बताया जा रहा है कि इसी मॉनेस्ट्री में गिरफ़्तार बांग्लादेशी नागरिक कई सालों से रुका हुआ था। बुद्धा विहार मॉनेस्ट्री के संचालक आनंद भंते भी सुबह से गायब है। ये भी बताया गया है कि संचालक भी बांग्लादेश का रहने वाला है। फिलहाल बोधगया पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
पुलिस ये पता लगाने में जुट गयी है कि वो कितने सालों से यहां रह रहा था। आपको बता दें कि बोधगया में जितने भी मॉनेस्ट्री, गेस्ट हाउस, होटल हैं, वहां आने वाले पर्यटकों का फॉर्म C बोधगया थाना में जमा होता है लेकिन इस पर बोधगया थाना कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।
(बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)