बड़ी सफलता : पुलिस ने फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर वाहनों से अवैध पैसे लेने वाले 2 लुटेरों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
badi safalta badi safalta

जमशेदपुर: खबर है जमशेदपुर की जहां गुराबंदा पुलिस ने फर्जी कस्टम ऑफिसर बनकर गाड़ियों से अवैध पैसे लेने के आरोप में 2 लोगों को दबोचा है.

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी पर लाल बत्ती और कस्टम ऑफिसर का बोर्ड लगाकरNH-33 पर गाड़ियों से पैसे लूटने वाले लूटेरे को देर रात पुलिस ने धर दबोचा. बताया जा रहा है कि मानगो के डिमना चौक के पास एक गाड़ी मालिक से पैसा लेकर जैसे ही आगे बढ़ा की गाड़ी मालिक को शंका हुई और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे जिला को सील कर फॉर्च्यूनर पर नजर रखने को कहा.

हालांकि जैसे ही गाड़ी घाटशिला पहुंची बैरिया को तोड़ते हुए गाड़ी भागने लगी. लेकिन पुलिस उसका पीछा कर रहा था. तभी अचानक गुड़ाबांधा की तरफ गाड़ी मुड़ गया लेकिन गुराबंदा पुलिस ने तत्परता दिखाई और थाना के सामने गाड़ी सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी बंगाल नंबर का है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कितने लोगों को फर्जी कस्टम ऑफिसर शिकार बनाया है.


Copy