नामांकन की तैयारी : 6 मई को गिरिडीह से नॉमिनेशन करेंगे मथुरा महतो, जोर शोर से तैयारी कर रहे कार्यकर्ता

Edited By:  |
Preparation for nomination: Mathura Mahato will file nomination from Giridih on May 6, workers are preparing vigorously Preparation for nomination: Mathura Mahato will file nomination from Giridih on May 6, workers are preparing vigorously

गिरिडीह संसदीय सीट के लिये 25 मई को चुनाव होना है. इस सीट के लिये 6 मई तक नामांकन होगा. मथुरा महतो इंडी अलायंस के प्रत्याशी हैं. वो JMM के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. खबर मिल रही है कि नामांकन आखिरी दिन ( 6 मई) को वो अपना नॉमिनेश दाखिल करेंगे. इसके लिये तैयारी जोर शोर से चल रही है. नामांकन के दौरान इंडिया अलांयस के नेता मौजूद रहेंगे. इस दिन मथुरा महतो रैली भी निकालेंगे। इसके लिये बाघमारा के इंडिया अलायंस के नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से लगे हुए हैं. इस संदर्भ में आरजेडी बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रोहित यादव आवासीय कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इसमें बाघमारा के जेएमएम प्रखण्ड अध्यक्ष अजमुल अंसारी,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बलराम महतो और जेएमएम के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुड्डू मुख्य रूप से मौजूद रहे

प्रेस वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी गयी कि 06 मई को मथुरा महतो क़े नामांकन को लेकर कतरास सहित बाघमारा से हजारों की संख्या में इंडी समर्थित कार्यकर्ता शामिल होकर बोकारो नामांकन कार्यक्रम और फिर जनसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही यह भी कहा कि जनयात्रा के माध्यम से बाघमारा से वृहद उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। वहीं मथुरा महतो के गिरिडीह लोकसभा पर विजयी होने के प्रति आश्वस्तता जताते हुए यह भी कहा कि हमारे प्रत्याशी मथुरा महतो गिरिडीह लोकसभा के निवासी हैं जो आमजनों की पहली पसंद है। साथ ही यह भी कहा कि एनडीए के प्रत्याशी जो वर्तमान में भी सांसद हैं, अपने कार्यकाल में बाघमारा में उपस्थिति नगण्य रही है। इसिलए बाघमारा से इंडी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मत मिलनेवाले हैं।


Copy