बड़ी कामयाबी : पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को किया अरेस्ट, 8 मोबाइल, 8 फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद

Edited By:  |
Reported By:
badi kamyaabi badi kamyaabi

देवघर: बड़ी खबरदेवघर से जहां मोहनपुर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने4शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये साइबर अपराधियों के पास से 8 मोबाइल,8फर्जी सिम और एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया से 19 वर्षीय साइबर अपराधी धनंजय मिर्धा, 23 वर्षीय रियाज अंसारी, 18 वर्षीय धुरो कुमार और 21 वर्षीय विकास यादव को अरेस्ट किया है. इन सभी पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं और विभिन्न कंपनियों के वेबसाइट लुप होल के माध्यम से भोले वाले व्यक्ति से ठगी करने का आरोप है. ये सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी का प्रलोभन देकर भी ठगी की घटना को अंजाम देते आ रहे थे. इतना ही नहीं इसके अलावा बैंक अधिकारी बनकर atm और खाता संबंधित जानकारी लेकर भी भोले भाले व्यक्ति को ठगा करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से आठ मोबाइल,8 फर्जी सिम और एक atm कार्ड बरामद किया है. फ़िलहाल पुलिस सभी शातिर अपराधियों से गहन पूछताछ कर इनके अन्य नेटवर्क की जानकारी ले रही है.


Copy