रंग लायी जीतन राम मांझी की पहल : गया के लिए और सुगम होगी हवाई यात्रा, 15 दिनों के अंदर बढ़ेगी इंडिगो फ्लाइट की आवाजाही

Edited By:  |
 Air travel will become easier for Gaya  Air travel will become easier for Gaya

NEW DELHI :गया के लिए हवाई यात्रा जल्द और सुगम होगी, जिससे लोगों को पटना से सड़क मार्ग के माध्यम से गया पहुंचने की दिक्कतों से निजात मिल जाएगी और इससे उनकी जेब में पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ भी खत्म हो जाएगा।

जी हां, बुधवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से एक महत्वपूर्ण बैठक कर इस दिशा में सार्थक पहल की। यह बैठक उद्योग भवन स्थित एमएसएमई मंत्रालय में हुई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री की पहल को जल्द धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय मंत्री का कहना था कि गया के लिए केवल एक फ्लाइट है, इसलिए लोगों की पटना पर निर्भरता बढ़ जाती है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त‍ भार पड़ता है। इसके मद्देनजर केंद्रीय मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच इंडिगो फ्लाइट की कम से कम दो अप और डाउन किए जाने पर सहमति बनी। अधिकारियों ने आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर इसकी शुरुआत करने का आश्वासन दिया है।

दूसरी तरफ हिंडन एयरपोर्ट पर गया से फ्लाइट्स के आने और जाने का लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा चेन्नई की तर्ज पर गया से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स का संचालन किए जाने पर भी चर्चा हुई, जिससे दोनों तरह के देशी और विदेशी यात्रियों को हवाई यात्रा में आसानी हो सके।

इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना था कि अगर 20-25 एकड़ जमीन मिल जाएगी तो इंटनेशनल लेवल पर वहां कार्गो विमान उतारे जा सकेंगे क्योंकि वर्तमान स्थिति के हिसाब से केवल एक टन ही सामान लाया और ले जाया जा सकता है और जगह मिलने की स्थिति में 20 टन तक सामान लाने और ले जाने की सुविधा हो जाएगी। इस मुद्दे को लेकर भी केंद्रीय मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के बीच सार्थक चर्चा हुई।

उक्त आशय की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी दी । साथ ही उन्होंने कहा कि गया धार्मिक रूप से भी काफी समृद्ध है बोधगया पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन से अतिरिक्त दबाव रहता है, वह कम होगा। गया वासी को इसका लाभ मिलेगा। जीतन राम मांझी का सार्थक पहल रंग लाया।

(गया से मनोज सिंह की रिपोर्ट)