Bihar News : सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में 'केटामाइन' नामक नशीला पदार्थ किया जब्त

Edited By:  |
A large quantity of intoxicant called Ketamine seized in Saran A large quantity of intoxicant called Ketamine seized in Saran

छपरा : सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 29 सितंबर 2024 को सोनपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पहलेजा दियारा में गणेश राय द्वारा केटामाइन नामक ड्रग्स को नशीले पदार्थ के रूप में उपयोग करने के लिए लाया गया है।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शाहपुर पहलेजा दियारा स्थित गणेश राय के घर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में संलिप्त अभियुक्त फरार हो गया और वहां से केटामाइन नामक ड्रग्स के 10,800 पीस शीशी बरामद की गई, जिसका कुल वजन 2.70 किग्रा था। इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई।

जब्त ड्रग्स की जांच ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई। इस संबंध में गणेश राय सहित 07 अज्ञात को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

(छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट)