बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट आयोजन : सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच और स्वादिष्ट व्यंजन का मिला संगम

Edited By:  |
 A confluence of cultural programs, health check-up and delicious dishes  A confluence of cultural programs, health check-up and delicious dishes

बोकारो:रविवार को बोकारो स्टील द्वारा आयोजित हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में बोकारो के सेक्टर 4 गांधी प्रतिमा से बोकारो मॉल तक सड़क पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ टिप्स के साथ स्वास्थ्य जांच भी की गई।

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से आई महिलाओं ने लोगों को आकर्षक और स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लेने का मौका दिया। बच्चे तीरंदाजी करते हुए और रंगोली बनाते हुए नजर आए, जबकि विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गीत और संगीत का आयोजन किया।

इस हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने इसे स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए एक अच्छा प्रयास बताया। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यह आयोजन स्वस्थ रहने और नई जानकारी हासिल करने का बेहतरीन तरीका है। हमने यहां विभिन्न आकर्षक व्यंजनों का भी स्वाद लिया और कई स्कूलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस तरह के आयोजन से लोग स्वस्थ और तंदुरुस्त रह सकते हैं।"

इस कार्यक्रम ने सभी उम्र के लोगों को एक मंच पर लाकर, स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया।